देहरादून, अगस्त 19 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एमपीजी कालेज में शैक्षणिक वातावरण न बनाये जाने व शिक्षकों के कालेज से गायब रहने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्याओं का समाधान न किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। मंगलवार को एमपीजी कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्रांगण में प्रदर्शन किया व प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एमपीजी कालेज शाखा के मंत्री अनुज पंवार ने कहा कि कालेज में पढ़ाई का वातावरण नहीं है। आरोप लगाया कि शिक्षक कालेज नहीं आते हैं और पढ़ाई भी सही तरीके से नहीं हो पा रही है जिससे छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है। इससे परेशान होकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। जब पूछा जाता है तो संतोष जनक जबाव नहीं दिया जाता। कहा कि अगर अधिकारी कार्य करने म...