रामगढ़, जुलाई 14 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ नगर इकाई का डिवाइन ओंकार मिशन स्कूल रामगढ़ में नगर इकाई पुर्नगठन हुआ। इसकी शुरुआत दीप जलाकर और स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसमें मुख्य रूप से हजारीबाग विभाग के संगठन मंत्री विक्रम राठौड़, जिला प्रमुख डॉ आशीष कुमार उपस्थित रहे। विक्रम राठौड़ ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही निरंतर छात्र हित, समाज हित, राष्ट्र हित के मुद्दे को लेकर समाज में एक अलग पहचान बनाई है। विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता ना सिर्फ कॉलेज कैंपस में बल्कि हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। चाहे देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने, एक देश एक संविधान को लेकर धारा 370 को हटाने, कोरोना काल में सेवा देने सहित देश सेवा से संबंध...