मधुबनी, जुलाई 17 -- मधेपुर, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को हर्षपति सिंह महाविद्यालय परिसर में हुई। इसमें एबीवीपी नगर इकाई मधेपुर का पुनर्गठन किया गया। अभाविप झंझारपुर के जिला संयोजक निखिल कुमार झा ने नई टीम की घोषणा की। जिसमें नगर मंत्री सुमित कुमार महतो, नगर सह-मंत्री अन्नु सिंह, रौशन कुमार महराज, प्रथम कुमार, सत्यम कुमार झा को बनाया गया। जबकि नगर कोषाध्यक्ष शुभम कुमार झा, नगर कार्यालय मंत्री गोपाल कुमार, नगर कार्यालय व्यवस्था प्रमुख रमन कुमार झा, नगर मीडिया प्रमुख मो जाहिद को मनोनीत किया गया। इसी तरह नगर सोशल मीडिया संयोजक चंद्रवीर कुमार, नगर सोशल मीडिया सह-संयोजक रितेश कुमार, नगर एसएफडी संयोजक सोहित कुमार यादव, नगर एसएफएस संयोजक गौतम कुमार पूर्वे, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक नीतीश कुमार यादव...