जमुई, नवम्बर 10 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया तथा लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया अपने राज्य व क्षेत्र के विकास के लिए सही और सुयोग्य चुनाव के लिए अपील की। मौके पर अभाविप छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर मतदाताओं को अपने मत का अधिकार प्रयोग करने की महत्ता बता रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शत प्रतिशत मतदान को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बैजला, ताराकुरा, पैरागाहा, चांय व अन्य गांवों में जा जाकर इस अभियान को चलाया गया। मौके पर कृष्ण कुमार, राहुल ठाकुर,...