बांका, दिसम्बर 29 -- बांका, नगर प्रतिनिधि-: रविवार को जिला के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के दर्जनों कार्यकर्ता गया में आयोजित होने वाले 67वें प्रांत अधिवेशन में भाग लेने के लिए उत्साहपूर्वक बांका जंक्शन से रवाना हुए। यह प्रांत अधिवेशन विद्यार्थी परिषद का एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक कार्यक्रम है, जिसमें बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारीगण की सहभागिता होनी है। इस दौरान बांका जिला के कार्यकर्ताओं में अधिवेशन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही कार्यकर्ता बांका जंक्शन पर एकत्रित होकर संगठन के ध्वज, नारे एवं अनुशासन के साथ गया के लिए प्रस्थान किए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि, प्रांत अधिवेशन विद्यार्थी परिषद की दिशा, दशा एवं आगामी कार्य योजनाओं को तय क...