चतरा, जून 17 -- चतरा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रांत का चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग चतरा के इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर संगठनात्मक विस्तार करते हुए हजारीबाग विभाग के विभाग सह संयोजक के रूप में उज्ज्वल साहू और चतरा जिला संयोजक के रूप में रौनक सिंह की नियुक्ति की गई। नव-नियुक्त जिला संयोजक रौनक सिंह के नेतृत्व में चतरा जिले में एबीवीपी की गतिविधियां और अधिक सक्रिय और प्रभावशाली ढंग से संचालित होने की उम्मीद जताई गयी। अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं संगठन मंत्री (बिहार-झारखंड) सहित कई लोग शामिल हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...