सहारनपुर, जून 18 -- सहारनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेरठ प्रांत के चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग का मंगलवार को समापन हुआ। 14 जून से आईआईटी रुड़की के सहारनपुर परिसर में चल रहे चार दिवसीय अभ्यास वर्ग में 400 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्घाटन परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा ने किया। बताया कि विद्यार्थी परिषद देश के कोने-कोने में छात्रहित और राष्ट्रहित में सक्रिय रहते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कश्मीर से गुवाहाटी तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 365 दिन सेवा कार्यों में समर्पित रहते हैं। प्रांत अध्यक्ष घनश्याम वत्स ने प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए अभ्यास वर्ग के उद्देश्य, कार्यशैली, इतिहास, आयामों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में ...