रामगढ़, नवम्बर 23 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला स्वर्ण वणिक दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जुड़े दर्जनों युवाओं ने भाग लिया। जिला संयोजक सुदीप कुमार महतो ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है। यह संगठन 1949 ई से निरंतर छात्रों के समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रही है। विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ समाज और राष्ट्र हितों में भी कार्य करती है। इसके बाद गोला नगर इकाई की घोषणा की गई। जिसमें गोला नगर मंत्री नैतिक पोद्दार, नगर सह मंत्री किशन पोद्दार और सावन मुंडा, नगर एसएफडी संयोजक अमन कुमार, नगर एसएफएस संयोजक अमन कुमार सहित कार्यकारिणी सदस्य के रुप में रुद्र कुमार, यश तिवारी, आशीष दांगी, प्रीतम, अभिषेक, देव, अनुराग बनाए गए। जिला संयोजक न...