खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि कोशी कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कोशी कॉलेज इकाई के बैनर तले छात्र नेताओं ने कॉलेज परिसर में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कोशी कॉलेज के अध्यक्ष नीलेश कुमार और कॉलेज मंत्री पायल प्रवीण ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मांगों को लेकर मुखर एबीवीपी कार्यकर्ता धरना स्थल पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इधर परिषद के छात्र नेता अमन पाठक ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था को लेकर मांग की। कहा कि एबीवीपी कोशी कॉलेज में सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही है। छात्र नेता अमन पाठक ने ...