चतरा, सितम्बर 27 -- चतरा प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) चतरा नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय कला मंच के बैनर तले शांति निकेतन स्कूल में शुक्रवार को डांडिया नृत्य सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद और माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। नगर मंत्री अनुराग आर्य की अध्यक्षता और मॉडल कॉलेज अध्यक्ष अनिमेष पांडे के संचालन में कार्यक्रम अनुशासित और प्रेरणादायी रूप से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडे, स्कूल प्राचार्य प्रदीप कुमार, पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक शुभम कुमार, विभाग सह संयोजक उज्ज्वल साहू, जिला संयोजक रौनक सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विश...