बरेली, सितम्बर 22 -- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, राजस्थानी माहेश्वरी सेवा समिति और आदि शक्ति मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा की तरफ से आईएमए में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 103 लोगों ने रक्तदान किया। आईएमए ब्लड बैंक से डॉ. पारुल अग्रवाल के नेतृत्व में शिविर में रक्तदान हुआ। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नाथ नगरी शाखा और आदि शक्ति महिला शाखा की तरफ से आगामी पांच अक्तूबर को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले वाकाथन के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में तीनों संस्थाओं की ओर से अध्यक्ष रामदयाल मोहता, आकाश अग्रवाल, स्वाति जैन का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...