चाईबासा, सितम्बर 24 -- चाईबासा, संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल के मेटरनिटी कक्ष में कन्या उत्सव सह अंगदान जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 53 नवजात शिशुओऔर माताओ के बीच वस्त्र,थैला और खाघ सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर ब्लड बैंक परिसर में पौधरोपण भी किया गया। महिला सम्मेलन की कोषाध्यक्ष किरण गोयल ने कहा कि कन्या उत्सव के मौके पर सदर अस्पताल के मेटरनिटि कक्ष में पहले कन्याओं का पैर पूजन किया गया। इसके बाद सभी को वस्त्र, थैला और खाघ समाग्री प्रदान किया गया। सभी को अंगदान के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि अंगदान सबसे महान दान होता है,विशेष कर आंखों का और भी महातव दान है।आप के द्वारा दान किए गए आंखों से दुनिया देखा जा सकता है। इस अवसर पर सचिव निशा केडिया ने कहा कि प्लास्...