काशीपुर, अक्टूबर 6 -- काशीपुर। नगर निगम के मेयर दीपक बाली ने अब राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित कर दी है। अखिल भारतीय महापौर परिषद की सत्र 2025 की नई कार्यकारिणी में दीपक बाली को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जैसी प्रतिष्ठित जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सम्मान न केवल काशीपुर बल्कि उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय बन गया है। बीते दिन नई कार्यकारिणी का गठन नई दिल्ली स्थित परिषद कार्यालय में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में किया गया। परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेणु बाला गुप्ता ने नई टीम की घोषणा की, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के 45 से अधिक महापौरों को शामिल किया गया। कार्यालय सचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि इस टीम में काशीपुर के महापौर दीपक बाली को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। महापौर बाली के चयन क...