मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गुजरात के सूरत में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक में शनिवार को मेयर निर्मला साहू शामिल हुईं। इससे जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए मेयर ने कहा कि नगर विकास, शहरी सुशासन और जल कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक विचार विमर्श हुआ। गुजरात के मुख्यमंत्री व अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मिला मार्गदर्शन नगर निगम को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए प्रेरणादायी रहा। बैठक में बिहार से पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू व अन्य के साथ ही महापौर परिषद की राष्ट्रीय बैठक में देश के 20 राज्यों के मेयर शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...