शामली, नवम्बर 27 -- आईएएस द्वारा ब्राह्मण समाज के बेटियों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों लोग तहसील में पहुंचे। यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम निधि भारद्वाज को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि आईएएस संतोष वर्मा द्वारा समाज की बेटियों के प्रति अभद्र व अमार्यादित टिप्पणी की गई, जो केवल एक समाज ही नहीं बल्कि समस्त देश की बेटियों का अपमान है। उनका कृत्य नारी समाज का अपमान है। किसी भी वर्ग की बेटियों के प्रति अपमानजनक वक्तव्य समाज को उकसाने व जातीय तनाव फैलाने का गंभीर प्रयास है। ज्ञापन में कार्रवाई की मांग की गइ है। इस दौरान शुभम शर्मा, सूरज शर्मा, आदेश शर्म...