मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- अखिल भारतीय ब्राह्यमण महासभा द्वारा रविवार को जमुना विहार स्थित परशुराम भवन में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का मनोबल बढाना था। समारोह मे ब्राह्मण समाज के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10, 12, स्नातक समेत अन्य शैक्षणिक पाठ्यक्रमो में प्रथम श्रेणी प्राप्त की। इस अवसर से पूर्व दिवस पर परशुराम भवन में श्रावणी पर्व के उपलक्ष्य में हवन एव पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम महासभा के अध्यक्ष के.पी. शर्मा, महामंत्री मुकेश शर्मा, मंत्री धर्मेद्र शर्मा, दुष्यंत शर्मा संयोजक विनोद शर्मा. पर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, श्रीप्रकाश पाठक, जय भगवान कौशि...