कोडरमा, अप्रैल 19 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की एक बैठक बंगाली मुहल्ला देवी मंडप में हुई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अनूप जोशी व संचालन जिला मंत्री पंकज दुबे ने किया। बैठक में परशुराम जयंती मनाने के लिए निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी परशुराम जयंती में पूजा अर्चना,भव्य भंडारा,जुलूस समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर 29 अप्रैल सुबह पूजा अर्चना व अखंड रामायण पाठ किया जाएगा। भव्य व भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी। संध्या चार बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 30 अप्रैल को अखंड रामायण पूर्ण होने पर हवन के साथ पूजा अर...