रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में अखिल भारतीय बार परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। विधि स्नातकों के लिए आयोजित इस परीक्षा को शहर के जनता इंटर कॉलेज को मुख्य परीक्षा केंद्र बनाया गया था। बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा परीक्षा आयोजित की गई। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी गई। बार काउंसिल की इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद सफल अभ्यर्थियों को प्रैक्टिस का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद वे देश के किसी भी न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य करने के पात्र हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...