पीलीभीत, जुलाई 29 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता अगले साल 2026 में प्रस्तावित अखिल भारतीय बाघ गणना के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व को बड़ी सौगात मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर उपहार स्वरूप मिली इस बड़ी खुशी को लेकर तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। कहा तो यह भी गया है कि अक्टूबर तक यह प्रशिक्षण पूरा करा लिया जाए ताकि आगामी दिनों में शुरू होने वाले पर्यटन सत्र पर सैलानियों को कोई असुविधा न हो। टी एक्स टू यानि बाघ दोगुना होने पर हंगरी का अंतरराष्ट्रीय अवार्ड टीएक्स टू जीत चुके पीलीभीत टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या बढ़ी है। यही नहीं कभी सैलानियों को लेकर तो कभी जंगल में खास प्रबंधन को लेकर हमेशा ही टाइगर रिजर्व देश दुनिया की नजर में छाया रहा है। यही नहीं पिछले दिनों 17 जुलाई को एक के बाद एक केवल दो घंटे में मानव वन्यजीव संघर्ष की तीन घटन...