बोकारो, दिसम्बर 23 -- चास प्रतिनिधि। चास में सोमवार को अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति की 30 वीं स्थापना दिवस मनाई गई। जिसमें बोकारो, चंदनकियारी, धनबाद, बंगाल से भारी संख्या में समाज के लोग शामिलर रहे। विशेष रूप से समाज के सांस्कृतिक, शैक्षणिक,आर्थिक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के महापुरुषों पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि देकर किया गया। विकास को लेकर महापुरूषों के विचारों पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि एकजुटता के साथ समाज की मजबूती पर काम करने की जरूरत है। अभी भी समाज में फैले विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा पर मजबूती के साथ काम करना होगा। घर-घर शिक्षा पर जागरूकता बढ़े सहित स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर भी काम करने की जरुरत है। अवसर पर हालदार बाउरी, सुरभि देवी , सविता ...