गोरखपुर, मार्च 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खेल विभाग द्वारा अखिल भारतीय प्राइजमनी वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 25 मार्च तक रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 2 लाख, उप विजेता को 1 लाख और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। गोरखपुर पहली बार अखिल भारतीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है। वर्तमान सत्र में अखिल भारतीय स्तर की कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की सफल मेजबानी कर चुका है। अक्तूबर में राष्ट्रीय रोइंग प्रतियोगिता भी हुई थी। प्रतियोगिता में लीग कम नॉकआउट के आधार पर मुकाबले खेले जाएंगे। दस टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा जाएगा। लीग मैच 22 और 23 को खेले जाएंगे। दोनों सेमीफाइनल मैच 24 को होंगे। फाइनल ...