कोटद्वार, दिसम्बर 16 -- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से मंगलवार को विजय दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान परिषद के सदस्यों ने 1971 युद्ध के रणबांकुरों के शौर्य को नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस मनाया जाता है। इस युद्ध में भारत और बांग्लादेश की संयुक्त सेना ने पाकिस्तान को पराजित किया, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। कहा कि हर युवा को इन रणबांकुरों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर बलवान सिह रावत, परिषद अध्यक्ष देवेन्द्र सिह नेगी, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, उमेशचंद्र धूलिया, खुशेंद्र सिह रावत, दलबीर सिंह नेगी...