मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मोतीपुर इकाई की मासिक रविवार को मोतीपुर गांधी चौक स्थित पूर्व सैनिक जितेंद्र गुप्ता के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर हुई। अध्यक्षता शाखाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने की। बैठक में संगठन से नये सदस्यों को जोड़ने पर विमर्श हुआ। सदस्यों ने मुजफ्फरपुर स्टेशन हेडक्वार्टर के अधीन स्वतंत्र कैंटीन की मांग की। बताया कि अभी मुजफ्फरपुर में केवल दानापुर सब एरिया का एक्सटेंशन काउंटर है। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में चिकित्सक व स्टाफ की कमी को लेकर जिला संगठन के माध्यम से कार्रवाई की मांग की गई। बैठक में कृष्णा सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह, जितेंद्र गुप्ता, श्रीकांत सिंह, अरुण पाण्डेय, जलेश्वर शाही, राम एकबाल शर्मा, बीरेंद्र सिंह, सत्यनारायण राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...