लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक बैठक में पेंशन समस्या को लेकर चर्चा की गई। सोमवार को ब्लाक सभागार में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता इंद्रपाल वर्मा ने की। जबकि संचालन गजेन्द्र प्रसाद ने किया। उन्होने पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण कराया जाए। संगठन के प्रेमकुमार ने अपने लेखा जोखा का ब्योरा दिया। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। संरक्षक राजेश्वर सिंह ने सभी को एक साथ मिल जुलकर समाज से जुडे रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद बैठक के समापन की घोषणा की गई। बैठक में कृष्ण गोपाल मिश्रा, जगदेव सिंह, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, लालबिहारी वर्मा, खगेश्वर प्रसाद वर्मा, प्रेमचंद्र वर्मा, लक्ष्मीकांत अवस्थी, रामहरीश ...