सहारनपुर, नवम्बर 8 -- अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज एसोसिएशन की तृतीय त्रैवार्षिक ऑल इंडिया जनरल काउंसिल मीटिंग आठ और नौ नवम्बर को सहारनपुर में आयोजित की जाएगी। संघ का पहला सम्मेलन जयपुर में, दूसरा पटना में और अब तीसरा सम्मेलन सहारनपुर में आयोजित हो रहा है। घंटाघर स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव कुमार जैन ने बताया कि आठ नवम्बर को एक भव्य पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो पीएनबी मंडल कार्यालय शिवाजी नगर से प्रारंभ होकर कमिश्नर ऑफिस तक जाएगी। एसोसिएशन के सचिव उपेंद्र कुमार शर्मा और केडी खेड़ा ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पेंशनरों के लिए अलग वार्ता मंच की स्थापना, पेंशन अपडेट में विशेष भत्ते को शामिल करते हुए एकीकृत पेंशन योजना का क्रियान्वयन, पारिवारिक पेंशन में...