लातेहार, सितम्बर 16 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर,लातेहार बाजार में सोमवार को संस्कृति बोध परियोजना अंतर्गत अखिल भारतीय छात्र निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ से दशम तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस वर्ष के लिए वर्गानुसार निबंध विषय इस प्रकार निर्धारित किए गए थे। शिशु वर्ग (कक्षा 4-5) के लिए महाकुंभ का आंखों देखा या कानों सुना रोमांचक वर्णन, बाल वर्ग (कक्षा 6-7-8) केलिए महाकुंभ का पौराणिक व सांस्कृतिक महत्व। वहीं किशोर वर्ग (कक्षा 9-10) के लिए महाकुंभ के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन विषय निर्धारण था। जिस पर छात्र-छात्राओं में निबंध लिखे। चयनित निबंध प्रांत स्तर पर चयन के लिए विद्या विकास समिति झारखंड प्रेषित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रमुख दीपक कुम...