शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। शहर के सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज शामली के शिक्षक अमन कुमार ने अखिल भारतीय आचार्य निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सत्र 2024-25 में आयोजित की गई थी, जिसका विषय था राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा से रामराज्य। प्रतियोगिता में देशभर से प्राप्त निबंधों का प्रान्तीय और क्षेत्रीय स्तर पर चयन किया गया, जिसके उपरांत चयनित निबंधों को अखिल भारतीय स्तर पर भेजा गया। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर, शामली के आचार्य अमन कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने आचार...