कोडरमा, जून 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कमेटी कोडरमा की बैठक साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में जिलाध्यक्ष मनिंदर राम की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला सचिव प्रकाश रजक ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि होनहार बच्चों को प्रत्येक वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर मंच पर सम्मानित किया जाता है। इस बार भी 29 जून को सहाना गार्डेन कोडरमा राजा तालाब के सामने कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सह कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, जबकि विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाल गोविंद राम व नगर आयुक्त हजारीबाग योगेंद्र प्रसाद होंगे। मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष खगेंद्र राम, जिप सदस्य महादेव राम, जिला सचिव प्रकाश रजक, जिला कोषाध्यक्ष प्...