कोडरमा, जुलाई 6 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कोडरमा की बैठक साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में जिलाध्यक्ष मनिंदर राम की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला सचिव प्रकाश रजक ने किया। बैठक में 29 जून को संपन्न ज्ञान रतन प्रतिभा समान समारोह कार्यक्रम का समीक्षा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाज को शिक्षित करने, अंधविश्वास को खत्म करने, समाज के लोगों को शराब का सेवन नहीं करने पर जोर दिया गया। साथ हीं फिजूल खर्च को रोक कर शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। बैठक में जिले में समाज का महिला संगठन व नौजवान संगठन शीघ्र गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए कभी प्रखंडों में बैठक कर तैयारी करने की फैसला लिया गया। बैठक को जिप सदस्य महादेव राम, महेश रजक, दुर्गा प्रसाद राम, एम. चंद्रा, धीरज रजक, उपेंद्र रजक, मनोज रजक, सुशील कुमार, पवन र...