लखीसराय, अगस्त 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार मुख्य सड़क स्थित छोटी धर्मशाला के प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की बैठक जिलाध्यक्ष अजीत कुमार मंडल के अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से समाज के प्रेरणा स्रोत शहीद रामफल मंडल का 24 अगस्त को होने वाले पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। शहीद दिवस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जिले के सभी क्षेत्र के समाज के लोगों से रूबरू संपर्क कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम स्थल का चयन एवं मुख्य अतिथि में समाज के नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ सामाजिक एवं प्रशासनिक अधिकारी को बुलाने के लिए संचालन कमेटी की बैठक करने का भी निर्णय लिया...