सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- पंजाब के गुरु काशी विश्वविद्यालय में 23 अक्टूबर से आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मां शाकुंम्भरी विश्वविद्यालय के होनहार खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। टीम के सदस्य शिवम, शुभम और गौतम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया। टीम मैनेजर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अनुशासन और समर्पण के साथ भाग लिया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाइ ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है और उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले खेलों में भी विश्वविद्यालय इसी तरह अपनी पहचान बनाए रखेगा। कुल सचिव कमल कृष्ण ने कहा...