अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़। भूली नगर (झारखंड) में आयोजित अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया। स्कूल के पांच खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया था। इनमें कुणाल चौधरी और दिव्या शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंशिका राजपूत ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता, वहीं शौर्य ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। खिलाड़ियों का चयन आगामी एसजीएफआई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो सात नवंबर से 20 नवंबर तक जम्मू में होगी। प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी निरंतर परिश्रम और अनुशासन से आगे भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। स्कूल की अध्यक्षा डॉ. उमेश कुमारी ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार ...