नैनीताल, जून 25 -- नैनीताल, संवाददाता। बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में बुधवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में बिड़ला विद्या मंदिर ओवरऑल चैंपियन रहा। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता तीन वर्गों अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में आयोजित की गई। सभी वर्गों में बिड़ला विद्या मंदिर, नैनीताल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। अंडर-14 वर्ग में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल विजेता जबकि असम वैली स्कूल असम उपविजेता रहा। अंडर-17 वर्ग में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल विजेता जबकि एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर उपविजेता रहा। अंडर-19 वर्ग में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल विजेता जबकि राजकुमार कॉलेज, राजकोट उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में कु...