लातेहार, नवम्बर 10 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला के होटल वनविहार में रविवार को शुरू अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप-सी की दो दिनी केंद्रीय कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) बैठक सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। बैठक में शामिल संघ वक्ताओं इंद्रजीत पांडेय,रिषभ कौशल,ए वीरामणी, आर एन पराशर आदि ने सरकार पर दमनात्मक और तानाशाही रवैए के जरिए कई तरह से उत्पीड़ित करने और वर्षों से चली आ पुरानी डाक सेवा को निजीकरण की दिशा में धकेलने की कोशिश करने का सीधा आरोप लगाया। वहीं इसमें शामिल डाक-कर्मियों ने सरकार द्वारा संघ की मान्यता निरस्त करने,पुरानी पेंशन नीति को रद्द करने, डाक सेवा का निजीकरण का प्रयास करने,डाक कर्मियों के प्रति दमनात्मक रवैया अपनाने आदि जैसी गंभीर समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया।वहीं पुरानी पेंशन नीति को लागू करने समेत अन्य कई मांगों के स...