धनबाद, सितम्बर 1 -- फोटो नवीन 4 धनबाद,कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ,पोस्टमैन व एमटीएस की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित की जा रही है। सात और आठ सितंबर को राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन होगा। इसमें देशभर से सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेंगे। यह कहना है कि संघ के झारखंड परिमंडल,रांची सर्कल सचिव रवि रंजन सिंह का। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन रविवार को शुरु की जा रही है। मुख्य अतिथि एनएफपीआई के जनरल सेक्रेटरी जनार्दन मजूमदार व झारखंड राज्य अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव, निरसा विधायक अरुप चटर्जी और सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो,सोमनाथ चौधरी होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य डाक कर्मचारियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। श्रम नीतियों पर विचार-विमर्श करना और संघ की भविष्य की रणनीतियों क...