पलामू, जनवरी 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय डाकघर एवं रेलमेल पेंशनर संघ ने प्रधान डाकघर मेदिनीनगर में एकदिवसीय धरना दिया। धरना के माध्यम से केंद्र सरकार से अपनी विभिन्न मांगों पर विचार करने का आग्रह किया गया। उनकी मांगो में 25.03.2025 को संसद में अपनाए गए पेंशन सत्यापन क्लॉज को खत्म करना,8वें सीपीसी के टीओआर में संशोधन करके 2026 से पहले के पेंशनभोगियों के पेंशन रिवीजन को शामिल करना एवं 8वें वेतन आयोग के तहत 1.1.2026 को बकाया सहित प्रभावी तिथि के रूप में शामिल करना आदि शामिल रहा। आयोजित एकदिवसीय धरना की अध्यक्षता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं संचालन सचिव उमा शंकर भट्ट ने किया। उपरोक्त धरना में गिरिवर सिंह, शिवकुमार साह, रामजन्म ठाकुर, अरुण कुमार वर्मा, राम नरेश राम समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...