शामली, अगस्त 18 -- रविवार को अखिल भारतीय जाट महासभा की एक बैठक शहर के मुजफ्फरनगर रोड़ पर आयोजित की गई, जिसमें पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। रविवार को शहर के मुजफ्फरनगर रोड़ पर अखिल भारतीय जाट महासभा की एक बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष अमरदीप लाठियान के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों द्वारा पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया, जिसके बाद दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद महासभा के सभी पदाधिकारी मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए, जहां वह पचेड़ा रोड प्लैटिनम रिसोर्ट में पूर्व राज्यपाल डॉक्टर सतपाल के श्रद्धांजलि सभा में सम्मलित हुए। उन्होने जाट समाज में जो कुर्तियां फैली है उनको दूर करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर अनुज मलिक, गौरव धामा, मोहित खाटियान, सौरभ चौधरी, ...