मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- बाढ़ प्रभावित पंजाब राज्य के लोगों की खेतीबाड़ी से लेकर घर का सामान और पशु तक बह गए। पंजाब के लोगों का बेहद नुकसान हुआ है। अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारियों ने मिलकर पचेंडा रोड स्थित रिजॉर्ट से एक ट्रक भर कर राहत सामग्री, जिसमें चावल से लेकर आलू, प्याज, आटा, तेल, घी, खाट, मच्छरदानी, कंबल, दवाइयां व अन्य मेडिकल का सामान आदि भेजा गया। अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने कहा की जिस तरह देश में कहीं भी अगर आपदा आती है, तो पंजाब का हर व्यक्ति सबसे पहले मदद के लिए पहुंचता है। हमारा फर्ज बनता है कि हम पंजाब के भाइयों की मदद करें। चौधरी ब्रजवीर सिंह जिला अध्यक्ष, अरविंद जोहल मंडल अध्यक्ष, अंकुर काकरान जिला संयोजक, यनेंद्र जोहल, हिमांशु राठी, ममता चौधरी, वंदना बालियान, मनोज मास्टर जी, कृष्णपाल राठी च...