हापुड़, सितम्बर 1 -- सिंभावली। कस्बे के शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अधिवेशन धूमधाम से संपन्न हुआ। अधिवेशन में बड़ी संख्या में डाक सेवक मौजूद रहे। इस दौरान संगठन की मजबूती और डाक सेवाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिवेशन में संगठन के नए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया। निर्वाचित पदाधिकारियों में योगेंद्र सिंह को अध्यक्ष, उदयवीर सिंह, अरुण शर्मा, नरेश तोमर और जाहिद अली को उपाध्यक्ष, प्रमोद शर्मा को मंडल सचिव, अनुज प्रताप और भूपेंद्र चौधरी को सहायक सचिव, रितेश कुमार और जाहिद को सदस्य, सुनीता शर्मा को कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार को सचिव, रवि कुमार और धर्मवीर को सहायक सचिव तथा योगेश शर्मा को ऑडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही संजय शर्मा को निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया। बैठक में डाक सेव...