अमरोहा, जुलाई 11 -- अखिल भारतीय गुर्जर महासभा पदाधिकारियों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। हरियाणा राज्य के गांव अनंगपुर में जिला प्रशासन स्तर से गुर्जर समाज के लोगों के घरों को तोड़े जाने की कार्रवाई पर विरोध जताया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन स्थानीय जिला प्रशासन को सौंपते हुए वहां प्रशासनिक स्तर से ही तोड़े गए घरों को दोबारा बनवाए जाने की वकालत की। संगठन जिलाध्यक्ष मलखान सिंह गुर्जर के नेतृत्व में जुटे संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि अनंगपुर गांव में जितने भी गुर्जर समाज के घर तोड़े गए हैं, उनको दोबारा प्रशासनिक स्तर से बनवाया जाए। इसके साथ ही आगे किसी भी समाज के व्यक्ति का घर इस तरह न तोड़ा जाए। बताया कि आनंदपुर गांव का इतिहास बहुत पुराना है। फरीदाबाद जिला प्रशासन गांव की आबादी वाली जमीन को जंगल की जमीन बताकर जबरदस्ती समाज के ...