देवघर, जुलाई 28 -- विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी को बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए बाबानगरी आए कांवरियों की सेवा के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज देवघर के सदस्यों द्वारा सेवा शिविर लगाकर कांवरियों के बीच फलाहार एवं नींबू शरबत का वितरण किया गया। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के अवसर पर हर वर्ष बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए लाखों कांवरिए आते हैं। कांवरियों का स्वागत करते हुए विगत कई वर्षों से अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज देवघर द्वारा फलाहार की व्यवस्था कर कांवरियों के बीच प्रतिवर्ष फलाहार वितरण करते आ रहे हैं। इसी क्रम में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शिवभक्तों के बीच फलाहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के राजेश रंजन उर्फ पुनपुन सिंह, सोनू सिंह, शिबू सिंह, शक...