मऊ, जुलाई 15 -- मऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के पदाधिकारियों ने सोमवार को मांगों के समर्थन में कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में जमीनी विवाद के दौरान सुभासपा नेता अरविंद राजभर अन्य नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षत्रिय समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। संजय सिंह सिसोदिया ने कहा कि वह राजभर समाज का सम्मान करते हैं। लेकिन ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर की क्षत्रिय समाज पर की गई टिप्पणी स्वीकार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अरविंद राजभर को जनपद में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। कहा कि वोट की राजनीति के लिए समाज में अव्यवस्था फैलाई जा रही है। उन्होंने अरविंद राज...