बिजनौर, जून 21 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीप सौरभ सिंह पार्थ का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय वर्ण है, जाति नहीं और समाज हमेशा से ही राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करने वाले महापुरुषों को अपना आदर्श मानता है। डॉ. दीप सौरभ सिंह पार्थ ने कहा कि सामाजिक समरसता से देश मजबूत होगा और समरस भारत, श्रेष्ठ भारत, सशक्त भारत का निर्माण होगा। कुंवर गिरिराज सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में एक बैंकट हॉल में प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में कुंवर विपिन राज, कुंवर प्रशांत गौड़, रामगोपाल सिंह चौहान, हेमराज सिंह चौहान, आशाराम चौहान, जगराम सिंह पाल और क्षत्रिय समाज के कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...