मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाना के रामबाग चौरी मोहल्ले के विद्यापति नगर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह के घर पर रविवार रात करीब पौने नौ बजे फायरिंग की गई। बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने पिस्टल से चार राउंड फायरिंग की। उनके कमरे की खिड़की में गोली लगी है। लोग जुटते तब तक अपराधी विद्यापति नगर से नहर की ओर जाने वाले रास्ते से बीएमपी-6 की तरफ फरार हो गए। पप्पू सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय भी जुड़े हैं। पप्पू सिंह की सूचना पर मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने खोखा जब्त किया है। पप्पू सिंह से पुलिस ने दुश्मनी और धमकी आदि के संबंध में जानकारी ली है। साथ ही थाने में आवेदन देने को कहा है। पूछताछ के आधार पर पुलिस संदिग्धों की धड़पकड़ के लिए छ...