बस्ती, दिसम्बर 15 -- बस्ती, हिटी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कार्यालय का कटरा बाईपास के निकट विधि विधान से उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रामगोपाल सिंह और डॉ. रामनरेश सिंह मंजुल ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में महासंघ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि डॉ.रामनरेश सिंह मंजुल और डॉ. आरजी सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज की समस्याओं, चुनौतियों, कुरीतियों पर गहन से विचार करते हुए उसके समाधान का गंभीर प्रयास होना चाहिए। जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि महासंघ संपूर्ण क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए काम करेगा। इसके साथ ही समाज के गरीब, विपन्न वर्ग के उत्थान, सहयोग की दिशा में कार्य को आगे बढ़ाएगा। इस मौके पर महासंघ के अपने कार्यालय भवन और छात्रावास निर्...