शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- अखिल भारतीय कोरी-कोली समाज द्वारा आवास विकास, बरेली मोड़ स्थित झलकारी बाई पार्क में वीरांगना झलकारी बाई जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई ने अपने साहस, त्याग और बलिदान से अंग्रेजी शासन को चुनौती दी थी। उनका जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। राज्यसभा सांसद मिथिलेश ने कहा कि झलकारी बाई नारी शक्ति और मातृत्व का जीवंत प्रतीक हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव ने कहा कि झलकारी बाई समाज के सम्मान और गौरव की प्रतीक हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, प्रदेश अध्यक्ष कोरी समाज भगवान दास शंखवार ने कहा कि समाज अपनी ऐतिहासिक धरोहर ...