कटिहार, जून 2 -- समेली, एक संवाददाता मलहरिया पंचायत भवन परिसर में अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति के तत्वाधान में एकदिवसीय स्वजातीय सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान का प्रारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया पंकज कुमार मंडल ने किया । मंच संचालन पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह समिति प्रदेश महामंत्री श्रीकांत मंडल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भंडारी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष चूल्हाय कामत, राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय चौधरी आदि शामिल हुए। समेली प्रखंड परिसर में साहित्य रत्न अनूप लाल मंडल के प्रतिमा अनावरण में आए व्यवधान को दूर करते हुए इसे पूरा करने का आश्वासन बरारी विधायक विजय सिंह ने एक माह के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया था। परंतु आज 10 माह बीत जाने के बावजूद यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ। इससे कैवर्त समाज क...