देवरिया, फरवरी 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने रविवार को शहर के सुभाष चौक पर कैंडिल जलाकर वाराणसी में मृत पाई गई समाज की किशोरी को श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संगठन ने किशोरी की मौत की जांच कर दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की। जिलाध्यक्ष शंभू शरण कुशवाहा ने कहाकि सासाराम की रहने वाली एक किशोरी वाराणसी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। एक फरवरी को उसका शरीर एक कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। शव का चित्र देखने से लग रहा है कि किशोरी को मारकर लटका दिया गया था। पुलिस ने परिजनों के आने से पूर्व ही किशोरी का अंतिम संस्कार करा दिया। इससे संदेह और बढ़ गया है। उन्होंने कहाकि यह मामला सरासर हत्या का है। सरकार इसकी उच्चस्तरीय जांच कराए। मामले में संलिप्त लोगों को कड़ा से कड़ा दंड ...