बुलंदशहर, अगस्त 31 -- अखिल भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रॉबिन राघव ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के निर्देश पर जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। संरक्षक पद की जिम्मेदारी संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार पचगई शिकारपुर, प्रमोद कुमार जहांगीराबाद, अजय कुमार मौजपुर, रॉबिन चौधरी भाैपुर व दीपेश चौधरी भलई को मनोनीत किया गया है। जिला संगठन मंत्री विशाल सिंह कमालपुर, गौरव चौधरी डूंगरा जाट, आजाद पोसवाल माधोगढ़ और श्योराज सिंह पचगाई, बादशाहपुर को जिम्मेदारी दी गई है। जिला मंत्री पद पर धर्मेन्द्र सिंह पचगई, ओमवीर सिंह खूंटेना, रविशंकर युनुसपुर और कुलदीप चौधरी डूंगरा जाट को स्थान दिया गया है। जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व नरेंद्र राघव ब्रजघटी, त्यौर को सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...