मुरादाबाद, जुलाई 30 -- अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में रामू वाला गणेश व मुंशीगंज के युवा ग्रामीण रात्रि 3:00 बजे ग्रामीण सुनील कुमार के घर पर चोरी की घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे। कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने घटना को संदिग्ध बताया तो किसान नेता प्रीतम सिंह की कोतवाली प्रभारी से तीखी नोंक झोंक हुई और उसके बाद सभी ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे। मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वर्तमान समय में दहशत के साए में अपनी रात गुजारते हुए रात्रि काल में सोने में असमर्थ है लेकिन उसके बाद भी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और ग्रामीण किसी चोर को पकड़कर पुलिस को देते हैं तो पुलिस कर्मी नशेड़ी बता कर उसको छोड़ देते हैं । गांव रामू वाला गणेश में ...